सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- विभिन्न थानों में कई मुकदमों में शामिल गैंगस्टर की शुक्रवार देर शाम पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से से हायर सेंटर रेफर कर दिया। एसओ विनय शर्मा ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ देहरादून हाईवे पर छुटमलपुर की ओर जाने वाले कट के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने देहरादून हाईवे पर बड़कला चौकी की ओर जाने वाले रास्ते पर बदमाश की घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई जिससे बदमाश नदीम पुत्र फैयाज उर्फ छोटा पैर में गोली घायल हो गया। पुलिस ने नदीम को सीएचसी फतेहपु...