हाथरस, अगस्त 29 -- हाथरस। एसओजी व थाना हाथरस गेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइन छीनने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उसके पास से छीने हुए पांच मोबाइल फोन व घटना में प्रयोग की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। अलीगढ़ रोड गांधी तिराहा के पास से बाइक सवार दो बदमाश एक युवती का फोन छीन कर भाग गए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। एसओजी व थाना हाथरस गेट पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों धीरज पुत्र लखमी निवासी नगला सिंघी थाना हाथरस गेट और विक्रम पुत्र कृष्णा निवासी जोगिया थाना हाथरस गेट को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनों मजदूरी करते हैं। उनको अपने शौक पूरे करने के लिये पैसों की जरूरत थी। अभियुक्त आसपास की कॉलोनी में घूम घूम कर राह चलते लोगों का फोन छीन ल...