चम्पावत, फरवरी 2 -- नकपुर। छीनीगोठ गांव में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया हुआ है। काश्तकारों ने वन विभाग से फसल का आंकलन कर मुआवजा दिए जाने और गांव में सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग की है। टनकपुर के छीनीगोठ गांव में शनिवार देर रात हाथी घुस आया। इस दौरान हाथी ने काश्तकारों की गेहूं की फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया। ग्राम प्रधान पूजा जोशी, मुकेश जोशी, राजेश जोशी ने बताया कि हाथी जंगल के रास्ते गांव में आ धमका। हाथी ने हेमराज, प्रकाश पांडेय, योगेश प्रसाद के भवन को भी नुकसान पहुंचाया है। वहीं दीवान राम, रमेश राम, बसंत प्रसाद, गोपाल सिंह अधिकारी, राजकिशोर मुरारी, पवन, सुरेश सिंह बिष्ट, अनिल कुमार, मदन मोहन भट्ट, रमेश चंद्र जोशी, लक्ष्मी दत्त आदि काश्तकारों की फसल को चौपट कर दिया। ग्रामीणों ने गांव में शीघ्र ही सोलर फेंसिंग लगाने की मांग की है। ...