चम्पावत, मई 29 -- टनकपुर के छीनीगोठ गांव में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने कच्चे झाले को तोड़ कर अंदर रखा डेढ़ कुंटल गेहूं और अन्य सामान बर्बाद कर दिया। हाथी की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है। छीनीगोठ गांव में बुधवार रात गजराज ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने ग्रामीण वीरेंद्र राम पुत्र शिवराम के कच्चे झाले को तोड़ दिया। साथ ही झाले के अंदर रखी खाद्य और अन्य घरेलू सामग्री तहस नहस कर दी। गजराज के उत्पात के समय ग्रामीण का परिवार दूसरे कमरे में सोया था। जाग होने पर ग्रामीण परिवार ने बमुश्किल भाग कर जान बचाई। ग्राम पंचायत प्रशासक पूजा जोशी, पूर्व प्रधान राजू मुरारी, राजन जोशी, मदन राम, रमेश राम, त्रिलोक राम ने वन विभाग से ग्रामीण की क्षति का मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही गांव में सोलर फेंसिंग लाइन लगाने को कहा है। ग्रामीणों का कहना है कि...