गंगापार, फरवरी 26 -- बारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत छीड़ी के पहाड़ पर स्थित पथरबंदी महादेव मंदिर क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर शिव भक्तों ने पूजा पाठ किया।इस अवसर पर यहां बुधवार से दो दिवसीय मेला भी शुरू हो गया है। महाशिवरात्रि पर्व पर छीड़ी के पथरबंदी महादेव मंदिर पर पहुंचे भक्तों ने भगवान शिव परिवार की पूजा अर्चना किया। लोगों ने शिव का रुद्राभिषेक भी किया। बताया गया कि अति प्राचीन मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वृहद मेला लगा हुआ है।मेले में आए ग्रामीणों ने घर गृहस्थी का सामान भी खरीदा है।मंदिर परिसर में द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना का निर्माण कार्य भी चल रहा है इसमें सभी ज्योतिर्लिंग की स्थापना होना सुनिश्चित हुआ है। श्रद्धालु गण ज्योतिर्लिंग को चुनकर निर्माण कार्य में सहयोग करवा रहे हैं।द्वादश ज्योतिर्लिंग ...