हापुड़, जुलाई 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में छींटाकशी का विरोध करने पर आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव गालंद निवासी सुरजपाल ने बताया कि रविवार की शाम को घर से घेर में जा रहा था। रास्ते में कालू और मंगू सिंह खड़े होकर छींटाकशी कर रहे थे। विरोध किया तो गाली गलौच कर अभद्रता कर लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसके सिर और हाथ में चोट आने के कारण वो घायल हो गया। शोर सुनकर गांव के लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...