सीतामढ़ी, मार्च 13 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल कार्यालय से कालाजार आईआरएस प्रथम चरण छिड़काव को लेकर जागरुकता रथ को रवाना किया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया गया। जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों कोइसके प्रति जागरुक किया गया। जागरूकता रथ जो सभी पंचायत में कालाजार को लेकर लोगों को जागरूक करेगी। इस अवसर पर कालाजार रजिस्टर का भी विमोचन किया गया। सिविल सर्जन सीतामढ़ी डॉक्टर अखिलेश कुमार द्वारा छिड़काव कर्मियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्हें कुशलता व पूरे निष्ठा के साथ छिड़काव करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने से सभी से अपील किया की जिले को जीरो कालाजार बनाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...