प्रयागराज, जून 24 -- मुम्बई एलटीटी, जनता एक्सप्रेस और दानापुर स्पेशल ट्रेनों में मंगलवार को छिवकी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने गहन चेकिंग अभियान चलाया। मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि अभियान में कुल 109 यात्रियों से 67910 रुपये जुर्माना वसूला गया। बिना टिकट यात्रा करने वाले 108 यात्रियों से 67710 रुपये तथा गंदगी फैलाने वाले एक यात्री से 200 रुपये वसूला गया। रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अपील की है कि रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें और वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें। जांच में पकड़े गए तो भारी जुर्माना देना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...