कन्नौज, अप्रैल 30 -- छिबरामऊ। अक्षय तृतीया त्यौहार के दृष्टिगत शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान बाल विवाह तथा बाल श्रम की रोकथाम के क्रम में एएचटी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार तिवारी मय टीम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविन्द कुमार नेगी व चाइल्ड लाइन टीम द्वारा संयुक्त रुप से नगर के बस स्टैण्ड, सौरिख तिराहा, हाईवे स्थित होटल, मैन बाजार, ढाबों व मेडिकल स्टोर आदि स्थानों पर बालश्रम एवं बाल विवाह हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 4 बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया। अभियान के तहत लोगों को जागरुक करते हुए शासन व प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर-1090,1098,108,112,1076 व 181 आदि के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...