लातेहार, दिसम्बर 10 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर में पिछले कुछ दिनों से ठंड ने अचानक अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तापमान में गिरावट के साथ ही क्षेत्र में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। बढ़ती सर्दी का सबसे अधिक असर गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों पर पड़ रहा है, जिनका जनजीवन प्रभावित हो गया है। ठंड से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से अब तक न तो प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है और न ही कंबल वितरण की कोई पहल दिख रही है। इससे लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है। इधर, छिपादोहर के सांसद प्रतिनिधि भीमानंद गिरि ने प्रशासन से अविलंब कंबल वितरण शुरू कराने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि ठंड के प्रकोप के बीच गरीब परिवारों को राहत देना बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...