लातेहार, नवम्बर 22 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर प्रखंड निर्माण संघर्ष समिति ने लातेहार उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर प्रस्तावित प्रखंड स्थल की चिन्हित भूमि को सुरक्षित रखने की अपील की है। समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि छिपादोहर के छह पंचायत केड़, कुचिला, चुंगरु, लात, हरातु और छिपादोहर को मिलाकर नया प्रशासनिक प्रखंड बनाने की मांग वर्ष 2000 से उठती रही है। उनके अनुसार इस दिशा में प्रशासनिक प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है और लातेहार जिला प्रशासन प्रस्तावित स्थल का रिकॉर्ड राज्य सरकार को भेज चुका है। समिति ने जानकारी दी कि छिपादोहर चेकनाका के पास करीब 4.50 एकड़ सरकारी भूमि को प्रखंड भवन निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है। इसी बीच चर्चा है कि घर-वापसी कर चुके कुछ पूर्व उग्रवादियों को इसी क्षेत्र में 16 डिसमिल भूमि आवंटित करने...