लातेहार, नवम्बर 20 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं के बीच छिपादोहर अस्पताल की एंबुलेंस सेवा सवालों के घेरे में आ गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल में एंबुलेंस मौजूद रहने के बावजूद जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग नहीं हो पाता, क्योंकि अधिकांश समय एंबुलेंस चालक अनुपस्थित रहता है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में आधा दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाओं के दौरान अस्पताल की एंबुलेंस एक बार भी मौके पर नहीं पहुंची। मजबूरन घायलों को अन्य स्थानों से एंबुलेंस मंगवाकर या निजी वाहनों से अस्पताल ले जाना पड़ा, जिससे इलाज में देरी हुई और मरीजों की जान जोखिम में पड़ी रहती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि एंबुलेंस अस्पताल में खड़ी रहती है, लेकिन उसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। लोगों का आरोप है कि इस व्यवस...