गढ़वा, सितम्बर 10 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत कोरवाडीह गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की पत्नी सरिता देवी छिपकली के काटने से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजनों ने बताया कि सरिता घर में खाना खा रही थी। उसी क्रम में उसके ऊपर छिपकली गिर गई और उसे काट लिया। घटना के बाद परिजनों ने इलाज करने के बजाए उसे झाड़फूंक कराने के लिए बोकया गांव स्थित नाग बाबा के पास ले गए। जब उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...