सोनभद्र, मई 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। थाना राबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम ने मंगलवार को राबर्ट्सगंज नगर के रेलवे स्टेशन से नगर में छिनैती व चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपी ने कचहरी रोड पर 15 दिनों पूर्व एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग गया था। इसके अलावा ढाई माह पूर्व शीतला चौक से महिला थाना तिराहा के बीच में शिव मंदिर के पास एक खड़ी बाइक की डिक्की से 70 हजार रूपये व एक सब्जी की दुकान के सामने से महिला का पर्स चोरी किया था। जिसमें एक सोने का लाकेट व 500 रूपये था। इस संबंध में पुलिस ने थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल के साथ आरोपी कौशल चौबे पुत्र अशोक चौबे, निवासी धनसीरिया, थाना राजगढ़, जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार...