प्रयागराज, जनवरी 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। धूमनगंज थाना, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल छिनैती करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए 28 मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की गई है। गिरोह शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में बाइक से चलते-फिरते लोगों को निशाना बनाता था। डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि कौशाम्बी निवासी प्रदीप कुमार सरोज 14 दिसंबर को किसी काम से हरवारा आया था। इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। धूमनगंज पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को नेहरू पार्क के पास से साहिल हाशमी निवासी बहादुरगंज बड़ा दायरा, सुहैल उर्फ जिगर निवासी सुलेमसराय और अनीश निवासी हटिया को गिरफ्तार किया। आरोपियों...