प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 6 -- कुंडा। महेशगंज थाना क्षेत्र के गोपालापुर झींगुर गांव निवासी कौशलेंद्र निर्मल ने संग्रामगढ़ पुलिस को तहरीर दी। एक निजी कंपनी में नौकरी करता है जिसकी शाखा नरई चौराहे पर है। 15 जनवरी को वह पार्सल लेकर बांटने को निकला था। शाम करीब सवा पांच बजे जैसे ही वह संग्रामगड़ थाना क्षेत्र के रघुबर के आगे भरतगढ़ गांव के पास पहुंचा तीन अज्ञात लोग बाइक से आए। उसके सीने पर बंदूक सटाकर उसके पास रहे कंपनी के 7278 रुपये, दो हजार रुपये उसके खुद के और बाइक की चाबी छीनकर भाग निकले। पीड़ित कौशलेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...