प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। बीते 22 नवंबर को कंधई थाना क्षेत्र के मनैतापुर प्राथमिक विद्यालय के पास से एक महिला के साथ छिनैती की घटना हो गई थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया। कंधई के उप निरीक्षक दीपक कुमार पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के विजहरा नेवादा मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति उधर से गुजरे। जिन्होंने पुलिस को देखते ही भगाने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। जिनके पास से दो तमंचा दो कारतूस व छिनैती की मोबाइल सहित 810 रुपये बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुलिस की पूछताछ में अंश प्रताप सिंह उर्फ शिवांश ग्राम जगदीशगढ़ थाना दिलीपपुर और सनी सिंह पुत्र राजवीर सिंह ग्राम नेवादा कन्धई के रूप में...