प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। पूरामुफ्ती पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम नन्हा पासी, अमित पासी, सुमित पासी और संजय पासी बताया है। पकड़े गए सभी आरोपी पूरामुफ्ती के रहने वाले हैं। उप निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने मोबाइल छिनैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे महिला ऑटो से गिरकर चोटिल हो गई थी। वहीं, आरोपियों ने कई बाइक चोरी की वारदात भी कबूल की है, और चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। विधिक कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...