प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज। दारागंज थाने की पुलिस ने रविवार को छिनैती करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक बाइक व पांच मोबाइल बरामद हुए हैं। इन्होंने बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। पकड़े गए आरोपियों में शिवम कुशवाहा उर्फ लकी निवासी कीडगंज और शिवकुमार माझी उर्फ ननकू निषाद निवासी चाकघाट शामिल है। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि कौशाम्बी जिले के चरवा निवासी रविशंकर ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि 19 जून को वह संगम स्नान करने के बाद लौट रहा था। रास्ते में परेड ग्राउंड के पास बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार को दोनों आरोपित को परेड ग्राउंड के समीप गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हि...