बेगुसराय, दिसम्बर 5 -- नावकोठी। थाने के नावकोठी से एक दुकानदार से रुपये छीनने व मारपीट कर जख्मी कर देने की घटना में दर्ज प्राथमिकी के अभियुक्त सुरेश साह के पुत्र विशाल कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि विजय कुमार गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर नावकोठी के ही विशाल कुमार, विवेक कुमार, सुरेश साह एवं अन्य दो व्यक्तियों पर दुकान की बिक्री का 30 हजार रुपये छीनने व लोहे के रॉड तथा चाकू से वार कर जख्मी कर देने, सोने की चकती छीन लेने का आरोप लगाया था। उसने बताया कि वह नावकोठी बाजार स्थित दुकान को रात में बंद कर पुरानी मछली बाजार स्थित अपने घर जा रहा था। उपरोक्त सभी नामजद पूर्व से घात लगाकर मछली बाजार में थे। उसके वहां पहुंचने पर लोहे के रॉड से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया था।

ह...