बेगुसराय, जुलाई 2 -- बीहट। जीरोमाइल सहायक थाना की पुलिस ने छिनतई मामले के आरोपी पपरौर के विजय राय गिरफ्तार किया। ओपीध्यक्ष चन्द्रक्रांत कुमार ने बताया कि आरोपी के पास के पास सोने की चकती भी बरामद की गई है। जोकिया निवासी संजय कुमार सिंह ने पपरौर गांव के तीन लोगों के विरूद्ध पोते के गले से सोने की चकती छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक आरोपी को सोने की चकती के साथ धर दबोचा। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...