पूर्णिया, जुलाई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।छिनतई के मोबाइल के साथ एक उचक्के को गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कटिहार के कदवा निवासी लक्ष्मण कुमार ततमा के रूप में की गई है। वह अभी जीरोमाइल में रह रहा है। गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि हाल ही में आरोपी ने अपने साथी के साथ गुलाबबाग में झपटमार कर मोबाइल छीन लिया था। जिसको लेकर केस दर्ज करते हुए जब छापेमारी की गई तो जीरोमाइल से इसका एक साथ मो रियाज 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। रियाज ने स्वीकारोक्ति में बताया था कि लक्ष्मण के साथ मोबाइल झपटमारी करता है। उसकी निशानदेही पर लक्ष्मण कुमार ततमा को जब पकड़ा गया तो उसने बताया कि छीना गया मोबाइल उसने जीरोमाइल के एक व्यक्ति को बेच दिया है। पुलिस ने जब बताए स्थान पर छापेमारी की तो चो...