हजारीबाग, जनवरी 30 -- इचाक, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 33 नेशनल पार्क घाटी में बाईक सवार राहगीरों से छिनतई के एक आरोपी को पुलिस ने पदमा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक इचाक मोड़ का एक फल व्यवसाय 10 दिन पूर्व फल लाने के लिए बड़ी की ओर जा रहा था। बीच रास्ते में फोन आ गया जिस कारण वह रुक कर बात करने लगा। इसी दौरान आरोपी उसके पास पहुंचा और चाकू का भय दिखाते हुए पुल के नीचे ले गयाऔर नकद राशि की छिनतई कर चुपचाप चले जाने को कहा। जिसकी सूचना फल व्यवसाय ने इचाक थाना को दिया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटे गई। पदमा और इचाक पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर इचाक थाना लाया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्...