दरभंगा, फरवरी 27 -- नगर थाने की पुलिस ने मोबाइल छिनतई की घटना में शामिल अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वह कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ले का रहने वाला दिनेश कुमार आनंद है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि 22 सितंबर 2024 की शाम राजकुमारगंज की रहने वाली सोनी कुमारी हराही पोखर के पास मोबाइल पर बात करते हुए घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधी उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने सोनी कुमारी के आवेदन पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि जिस मोबाइल को छीना गया था, उस मोबाइल में गिरफ्तार आरोपित सिम लगाकर उपयोग कर रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...