देवघर, सितम्बर 6 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव के समीप गुरुवार देर रात छिनतई की कोशिश कर रहे एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित नीरज कुमार अपने बच्चे का इलाज कराकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसी दौरान अजय नदी पुल पर दो युवक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार दिखा रोकने का प्रयास करने लगे। पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गए और एक आरोपी संजय कुमार तूरी को पकड़ लिया, जबकि साथी फरार हो गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...