गिरडीह, जुलाई 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने छिनतई मामले के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के न्यू चुड़ी मोहल्ला निवासी शाकिब अंसारी एवं अफरोज शेख शामिल है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को नगर पुलिस ने बुधवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। बता दें कि पिछले 9 जुलाई को नगर थाना क्षेत्र के न्यू सर्किट हाउस के निकट पुलिया के पास अज्ञात अपराधियों ने खुखरा थाना क्षेत्र के जमनीचुआं निवासी नवल किशोर मुर्मू से मोबाइल छिन लिया था तथा मोबाइल से ही ऑनलाईन रूपये भी ट्रांसफर करा लिया था। इस संबंध में नवल किशोर द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। नवल किशोर वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार में रहते हैं। शिकायत मिलने क...