वाराणसी, जुलाई 8 -- चौबेपुर, संवाद छितौना गांव में बीते शनिवार को खेत में मवेशी के घुसने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। चौबेपुर पुलिस ने सोमवार देर रात दूसरे पक्ष पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि सोमवार को करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में चौबेपुर थाने पर प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद देर रात पुलिस ने केस दर्ज किया। बीते शनिवार की सुबह मवेशी के घुसने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें एक पक्ष से पहले ही मुकदमा दर्ज था। दूसरे पक्ष के दिग्पाल सिंह ने तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि गांव के ही भोला राजभर, रामगुलाम, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, रामाश्रय, महेन्द्र सहित एक अन्य ने मिलकर उनके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर हथियारों से लैस थे। दिग्पाल सिंह के भाई संजय सिंह, अमित सिंह और अनुराग सिंह...