सुपौल, जुलाई 20 -- सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड 8 में शुक्रवार की रात में जहर खाने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छिटही हनुमाननगर पंचायत के रवद्रिं राम की 24 वर्षीय पत्नी विभा देवी ने घरेलू विवाद में शुक्रवार को जहर खा लिया। महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण महिला को सुपौल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। बताया जाता है विभा देवी का पति रवद्रिं मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। मृत महिला को छह माह का एक बेटा है। घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर, घटना को लेकर भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मृतक महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को ...