सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- सुप्पी। हज़रत इमाम हुसैन की याद में रविवार को तजिया जुलुस निकाला गया। थाना क्षेत्र के अख्ता एवं मोहनी मंडल गांवों में निकाले गये तजिया जुलुस में छिटपुट विवाद को छोड़कर प्रायः मोहर्रम पर्व थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक संन्न हो गया। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने हज़रत इमाम हुसैन की याद में थाना क्षेत्र के बड़हरवा, मनियारी, रमनगरा, अख्ता, ससौला, मड़पा ईश्वर दास, हरपुर पीपरा, सोनौल सुब्बा, ससौला गांवों के मुस्लिम भाइयों द्वारा मोहर्रम पर्व के अवसर पर तजिया जुलूस निकाला गया। जिसमें मुस्लिम भाईयों द्वारा लाठी-डंडा,भाला, तलवार के साथ विभिन्न खेल तामाशों का आयोजन कर करतब दिखाये गये। विधि-व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, बीडीओ मनीष आनन्द पुलिस जवानों के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमणशील देखें गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...