दरभंगा, नवम्बर 7 -- हायाघाट। मतदान से पूर्व गत पांच नवम्बर की रात हायाघाट थाने के रसूलपुर गांव में एनडीए एवं महागठबंधन के समर्थकों के बीच हुई मारपीट और बहेड़ी थाने के सिरुआ गांव में एक व्यक्ति को पैसे बांटते ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किए जाने की खबर के बीच गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। हालांकि पिपरौलिया गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरौलिया स्थित बूथ संख्या 108 के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। यहां साढ़े चार घंटों तक मतदान बाधित रहा। बाद में पहुंचे सीओ एवं पुलिस अधिकारियों के काफी मान-मनौवल के बाद 11:30 बजे मतदान शुरू हो सका। यहां के ग्रामीणों ने विकास कार्यों से गांव की उपेक्षा की शिकायत कर मतदान बहिष्कार किया था। सहायक निर्वाची पदाधिकारी निवेदिता के अनुसार मतदान से पूर्व मॉक पोल के दौरान बूथ संख्या ...