नई दिल्ली, मार्च 7 -- विकी कौशल की फिल्म छावा फरवरी में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी खूब पसंद किया। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। फिल्म में विकी के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं जिन्होंने उनकी पत्नी येसुबाई का किरदार निभाया था। कहा जा रहा था कि रश्मिका से पहले कटरीना कैफ को इस फिल्म का ऑफर दिया गया था। लेकिन अब फिल्म के स्क्रीनराइटर ने बताया कि क्योंकि कटरीना इसके लिए सी च्वाइस नहीं थीं।क्यों नहीं लिया कटरीना को ऋषि विरमानी ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एक्टर्स और एक्ट्रेसेस अपने साथ एक बैगेज लेकर आते हैं। जब आप सलमान खान को देखते हैं, आप उनसे कुछ उम्मीद करते हैं। आपने उन्हें शर्टलेस देखा है गुंडों से लड़ते हुए देखा है। आपके दिमाग में फ्लैश आते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप...