काशीपुर, दिसम्बर 28 -- काशीपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की ओर से आयोजित सीनियर जिला क्रिकेट लीग में छावनी स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम विजेता रही। रविवार को ब्राइट स्टार्ट क्रिकेट एकेडमी में छावनी स्पोर्ट्स एकेडमी और शेमफोर्ड क्रिकेट एकेडमी के मध्य मैच खेला गया। टॉस जीत कर छावनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवरों में 6 विकेट खोकर 287 रन बनाए। अनमोल ने 101 और यश यादव ने 42 रनों का योगदान दिया। सार्थक अग्रवाल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेमफोर्ड क्रिकेट एकेडमी की टीम 241 रनों पर ढेर हो गई। निलय ने 74 और शेखर सैनी ने 55 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य सती ने तीन और कार्तिक ने दो विकेट लिए। मैच के अंपायर अक्षय आर्य और नमन ग्रेवाल रहे। मैच की ऑनलाइन स्कोरिंग पर्व ठाकुर ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...