बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती। छावनी कस्बे के रामजानकी तिराहे पर कांवड़ यात्रा को कंट्रोल करने के लिए बनाए जा रहे सब कंट्रोल ऑफिस का एएसपी ओपी सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए प्रत्येक पांच किमी पर पुलिस मौजूद रहेगी। इस बार बेहतर पुलिसिंग कर कांवड़ यात्रा को बेहतर ढंग से संपन्न कराया जाएगा। सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि संसारीपुर, छावनी, घघौवा में सब कंट्रोल ऑफिस बनाया गया है। इसमें उच्चाधिकारी मौजूद रहकर कांवड़ मेले की निगरानी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...