भागलपुर, नवम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतगणना को लेकर शहर का कोना-कोना छावनी बना रहा। खासकर दोनों मतगणना केन्द्र पूर्णिया कॉलेज एवं जिला स्कूल जाने वाले सभी मार्गों पर केन्द्रीय पैरा मिल्ट्री फोर्स के साथ बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात थे। इसके अलावा शहर के रंगभूमि मैदान चौक, पूर्णिया कॉलेज चौक, भट्ठा बाजार आदि समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस बल परिवहन को कमांड करने में लगे। दोनों मतगणना केन्द्र को जाने वाले सभी मार्गों पर करीब 500 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल एवं डीटीओ शंकर शरण ओमी ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के लिए घूमते रहे। डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी स्वीटी सहरावत ने घूम-घूमकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...