आगरा, मई 9 -- पाकिस्तान से तनाव के बीच छावनी क्षेत्र में खुफिया विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। रेस्टोरेंट, चाय की दुकानों एवं ढाबों पर बैठने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। सदर बाजार सहित अन्य स्थानों पर पैनी निगाह है। वहीं दूसरी ओर सैन्य क्षेत्र के गेटों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। तीन से चार जगह चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। सफाई आदि का काम करने वालों पर मिलिट्री इंटेलीजेंस नजरें गढ़ाए हैं। उनका पुन: सत्यापन कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...