बदायूं, दिसम्बर 29 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद में पिछले तीन दिन से पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ गई है। बीती शाम से ही छाया घना कोहरा पूरी रात बना रहा और रविवार को तीसरे दिन भीषण कोहरे का प्रभाव रहा। इसके चलते दृश्यता शून्य से पांच के बीच रही। जिससे हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। रेंगते वाहनों को कुछ नजर नहीं आया और बस व ट्रेन सहित यातायात प्रभावित रहा है। कोहरा संग गलन भरी सर्दी ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। बाजार से गांव तक सन्नाटा है और लोग अलाव के सहार समय गुजार रहे हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और जनपद को ऑरेंज जोन में रखा है। गुरुवार से की देर रात को छाया कोहरा रविवार को लगातार चौथे दिन छाया रहा। अंधेरा होने के बाद तो कोहरे में जबरदस्त इजाफा हो गया। रात नौ बजे तक कोहरा पूरी तरह से छा गया और पूर...