गढ़वा, अप्रैल 26 -- मेराल। हाल ही में यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाली छाया कुमारी को शु्क्रवार को भाजपा नेताओं ने सम्मानित किया। उसके पिता और मां को भी कठिन परिस्थितियों में बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए सराहा गया। सभी ने उनके संघर्ष और समर्पण की प्रशंसा की। बधाई देनेवालों में विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष रूपु महतो, मनोज कुमार जायसवाल, रामाकांत गुप्ता सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...