गया, जून 18 -- चैता पंचायत के अलीपुर गांव में छायादार चबूतरा का निर्माण पूरा हो गया है। योजना का उद्घाटन बुधवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक की अनुशंसा पर योजना एवं विकास विभाग के तहत निर्माण कराया गया है। गांव के बजरंगबली चौराहा पर निर्मित छायादार चबूतरा से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि टिकारी और कोंच के इलाके में जल्द ही कई सड़कों के साथ - साथ पुल का निर्माण शुरू होगा। मौके पर मिथिलेश सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...