वाराणसी, सितम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू स्थित दृश्यकला संकाय में मंगलवार को दो छायाचित्र प्रदर्शनियों का शुभारंभ हुआ। दो भागों में विभाजित इस प्रदर्शनी में छायाकार जयेश विजुडा और स्व. दिनेश भाई परमार के सौ छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं। प्रथम खंड मे जीवन के क्षणों से मिलकर बनी पूरी जीवन यात्रा को उत्सव एवं अनेक सुख-दुख की अनुभूतियों से परिपूर्ण छायाचित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। दूसरे खंड मे जीवन के विविध रंगों को समेटे हुए छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं। जिनमें त्योहार, उत्सव, बारिश और गुजरात के ग्रामीण जीवन को दिखाया गया है। यह हिस्सा स्व. दिनेश भाई परमार की स्मृति में छायाकार जयेश विजुडा के सहयोग से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का शुभारंभ दृश्यकला संकाय प्रमुख प्रो. उत्तमा दीक्षित ने किया। विशिष्ट अतिथि वरिष...