भागलपुर, दिसम्बर 18 -- नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार में कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में हटिया रोड, हरिया पट्टी, गौशाला रोड में प्रतिबंधित एकल प्लास्टिक उपयोग करने को लेकर रुपये खुदरा एवं अन्य दुकानों पर छापेमारी की गई। इस मौके पर नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर 12 किलो एकल प्लास्टिक जब्त किया गया और Rs.1500 रुपये का जुर्माना अलग-अलग दुकानों पर वसूल किया गया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में दो धावा दल जिसमें सहायक एवं प्रधान सहायक के नेतृत्व में 16 दुकानों पर छापेमारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...