औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- देव थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान केताकी नहर से प्लास्टिक बोरे में रखा 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस ने पसिया भंडारी गांव निवासी शराब कारोबारी संजीत शिकारी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर कार्रवाई जारी है। बरामदगी के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...