सासाराम, सितम्बर 12 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। यदुनाथपुर थाना क्षेत्र के रामखोह जंगल में यदुनाथपुर राबर्ट्सगंज सड़क पर पुलिस ने अल्टो कार से 204 लीटर शराब बरामद की है। मामला शुक्रवार की सुबह की बतायी जाती है। बताया जाता है कि यूपी से 204 लीटर किंग फिशर शराब 12 पेटियों में लोडकर कारोबारी आ रहे थे। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान दल बल के साथ यूपी सीमा की ओर निकले। यूपी से आ रही अल्टो कार में सवार कारोबारी पुलिस को देखते ही शराब व वाहन छोड़कर जंगल में भाग निकले। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व वाहन जब्त किया गया है। अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...