मोतिहारी, अगस्त 18 -- बंजरिया। बंजरिया पुलिस ने शुक्रवार की रात एक बजे करीब गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के झखिया मन के पास देशी चुलाई शराब बनाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो भाग निकले। झखिया गांव के ध्रुव सहनी(59) तीन लोगों के साथ मन किनारे भट्टी में चुलाई शराब बना रहा था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से 260 लीटर दे:शी चुलाई शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि सभी शराब तस्करों की पहचान की जा चुकी है । सभी आरोपी एक ही गांव के हैं । वहीं गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जांच कराकर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...