बगहा, जुलाई 11 -- नरकटियागंज। शिकारपुर पुलिस ने छापेमारी कर एक पियक्कड़ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बिनवलिया गांव निवासी समीम अंसारी, कादीर अंसारी व रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा निवासी प्रमोद राव शामिल हैं। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि प्रमोद राव शराब पीकर हंगामा कर रहा था। वहीं समीम और कादीर अंसारी के विरूद्ध शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज है। गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...