फरीदाबाद, जुलाई 4 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सीएम फ्लाईंग ने गुरुवार की देर शाम सेक्टर-3 में एक राशन के डिपो पर छापेमारी की। जहां 195 क्ंिवटल गेहूं, 31 किलो बाजरा व 872 लीटर सरसों का तेल कम पाया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी के बयान पर डिपो होल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपी डिपो होल्डर को शामिल जांच कर छोड़ दिया। सीएम फ्लाईंग फरीदाबाद को शिकायत मिली कि 36 गज प्लॉट सेक्टर 3 फरीदाबाद स्थित सियाराम राशन डिपो होल्डर के द्वारा सरकारी राशन को पात्र व्यक्तियों को वितरित न करके सरकारी राशन की कालाबाजारी की गई है। यदि अचानक डिपो चैक किया जाए तो स्टॉक कम पाया जाएगा।शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाईंग की टीम द्वारा मनोज कुमार एएफएसओ बल्लभगढ़ व सत्यनारायण खाद्य निरीक्षक से सियाराम के राशन डिपो पर मौजूद सरकारी...