गुड़गांव, जून 17 -- सोहना। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने सोमवार को सोहना में सरकारी राशन की तीन दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को गेहूं, चीनी और सरसों का तेल भारी मात्रा में कम मिला, जिससे बड़े पैमाने पर राशन की कालाबाजारी या हेराफेरी का अंदेशा जताया जा रहा है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने बालूदा, रायपुर और सोहना शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित इन तीन सरकारी राशन डिपो पर छापा मारा। ये तीनों सरकारी राशन की दुकानें स्थानीय शहर निवासी अनिल बंसल के पास हैं। उड़नदस्ता टीम ने बारी-बारी से तीनों दुकानों में रखे सरकारी राशन की गहन जांच की। जांच के दौरान जो आंकड़े सामने आए, वे चौंकाने वाले थे। इसमें कुल 57 क्विंटल 45 किलो 200 ग्राम गेहूं कम पाया गया। 79 किलोग्राम चीनी कम मिली। 60 किलोग्राम सरसों का तेल भी कम पाया गया। लाखों रुपये मूल्य के इस गा...