जहानाबाद, अप्रैल 25 -- काको, निज संवाददाता एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों व फरार वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भेलावर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भेलावर ओपी क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ओपी अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने बारा गांव में छापेमारी कर मारपीट और हत्या के प्रयास के आरोपी मधेश यादव को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ स्थानीय थाना में पहले से प्राथमिकी दर्ज थी। वहीं, भरथुआ गांव में छापेमारी कर एक महिला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और फरार अपरा...