मधेपुरा, मई 25 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता।पुलिस ने पुलिस लाइन कलवारा वार्ड 12 में एक घर में छापेमारी कर नशीले पदार्थ स्मैक बरामद किया। इस दौरान पुलिय ने चोरी की एक टेम्पो भी जब्त कर लिया। इस सिलसिले में एक व्यक्ति राजू साह को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि गुरुवार की पुलिस टीम राजू साह को गिरफ्तार कर उसके घर पहुंचकर तलाशी ली। कमरे में पलंग के नीचे प्लास्टिक के पॉलिथीन में भूरा रंग का पदार्थ मिला। पूछने पर उसने बताया कि यह स्मैक है। वह इसे बेचता है और खुद भी सेवन करता है। सूचना पर अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह मापयंत्रक अभिषेक कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। बरामद नशीले पदार्थ का वजन किया गया। प्लास्टिक सहित कुल वजन 5.140 ग्राम बताया गया। पुलिस ने गिरफ्तार राजू साह की निशानदेही पर पुलिस टीम गौरीपुर पहुंची। वहां से एक काले-पीले रंग का बिना ...