जहानाबाद, अप्रैल 12 -- करपी । निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर करपी पुलिस के द्वारा गहन छापेमारी अभियान चलाया गया। शुक्रवार की रात चलाए गए अभियान में बुद्धू बीघा गांव से शिवप्रसाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निर्गत था। हत्या के प्रयास मामले में नेवना गांव से पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त थाना के निकट से शराब के नशे में तीन शराबी को गिरफ्तार किया गया है। करपी पुलिस लगातार फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में तत्परता से लगी हुई है। जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...