जहानाबाद, जनवरी 29 -- काको, निज संवाददाता एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियों वारंटियों तथा शराबियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पाली थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि सैदाबाद गांव में छापेमारी कर मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उक्त व्यक्ति पर हत्या के प्रयास के तहत प्राथमिकी दर्ज थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है। वहीं गश्ती के क्रम में शराब के नशे में हंगामा मचाते गड़ेरिया बिगहा गांव निवासी महेंद्र बिंद को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...